वह
बहुत बड़े समीक्षक थे. इतने बड़े कि बहुत से लोग तो डर के मारे कोशिश भी नहीं
करते थे कि उनका काम वे देखें, न जाने क्या क्या नुक़्स निकाल दें और उनकी
कृति जन्म लेते ही धराशायी हो जाए. तमाम पत्र-पत्रिकाओं में उनके समीक्षा कॉलम चलते
थे. टी.वी. चैनलों पर तिरछे बैठ कर बातें करते थे. समीक्षकी के सिलसिले में
देश-विदेश आना जाना लगा रहता था.

उनके
मित्र ने भीतर की तरफ देखते हुए आवाज़ दी -‘बाई, जरा इधर आना. देखो तो
तुम्हारी लापरवाही की ये साहब कैसी तारीफ कर रहे हैं.’ फिर उनकी तरफ मुड़ कर बोले–‘हमारी कामवाली ने कैनवस पे ग़लती से ये रंग गिरा दिया था.’
इस
बीच कामवाली बाई परेशान सी दौड़ती चली आई और आकर किनारे खड़ी हो गई.
00000