वे
दोनों साथ-साथ खेले, पढ़े और बड़े हुए. दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे. जवानी में एक
समय वह भी आया जब उन्हें दुनिया के दुख-दर्द दिखाई देने लगे. उन्होंने विभिन्न
विचारक पढ़े, क्रांतियों और उनके क्रांतिवीरों की गाथाएं पढ़ीं. मार्क्स की
बातें उन्हें बहुत भायीं. समय बीतता चला गया. दोनों अपनी-अपनी अलग दुनिया में व्यस्त
हो गए.

दोनों
ने अपनी-अपनी दुनिया में लौटने से पहले देखा कि एक फ़र्क़ और था, एक के पांव में
अभी भी चप्पल थी, दूसरे के पॉंव में अब जूते थे.
00000