
एक दिन उसके पिता जी चल बसे. परिवार फिर जुड़ा. संस्कार
हुए. अब, एक मंदिर में रस्म-पगड़ी तय की गई. गांव से आए चाचा ने उसे बाजार से
लाने वाली चीज़ों की लिस्ट बनवा दी. वह टैंट वाले के यहां पहुंचा और लिस्ट थमा
दी 150 कुर्सी, 6 बड़ी टेबल, 2 छोटी टेबल, 50 गद्दे-चद्दर, 10 चद्दर, 10 बड़े
पंखे, एक कॉफ़ी मशीन, 300 डोने, 500 पानी के गिलास, 7 वेटर, एक पगड़ी रस्म-पगड़ी
वाली...
टैंट वाले के पास, रस्म वाली पगड़ी की मांग पहली बार आई थी. वह
कुछ समझ नहीं पा रहा था.
00000