
एक दिन उसके पिता जी चल बसे. परिवार फिर जुड़ा. संस्कार
हुए. अब, एक मंदिर में रस्म-पगड़ी तय की गई. गांव से आए चाचा ने उसे बाजार से
लाने वाली चीज़ों की लिस्ट बनवा दी. वह टैंट वाले के यहां पहुंचा और लिस्ट थमा
दी 150 कुर्सी, 6 बड़ी टेबल, 2 छोटी टेबल, 50 गद्दे-चद्दर, 10 चद्दर, 10 बड़े
पंखे, एक कॉफ़ी मशीन, 300 डोने, 500 पानी के गिलास, 7 वेटर, एक पगड़ी रस्म-पगड़ी
वाली...
टैंट वाले के पास, रस्म वाली पगड़ी की मांग पहली बार आई थी. वह
कुछ समझ नहीं पा रहा था.
00000
जब सभी कुछ क्रत्रिम हो गया हो तो इज्जत मने पगड़ी का भी क्रत्रिम हो जाना स्वाभाविक ही तो है। ये कलयुग है मतलब सबकुछ कलपुर्जों के सहारे ही होना है।
जवाब देंहटाएंमान-सम्मान और कल्याण की ज़िम्मेदारी भी आज सिर्फ दिखावा और रस्म अदायगी बनकर रह गई है …
जवाब देंहटाएंक्यूँ....विवाह वाली नहीं रखी थी क्या?
जवाब देंहटाएंआज के समय में बहुत सारी बीमारियां फैल रही हैं। हम कितना भी साफ-सफाई क्यों न अपना लें फिर भी किसी न किसी प्रकार से बीमार हो ही जाते हैं। ऐसी बीमारियों को ठीक करने के लिए हमें उचित स्वास्थ्य ज्ञान होना जरूरी है। इसके लिए मैं आज आपको ऐसी Website के बारे में बताने जा रहा हूं जहां पर आप सभी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
जवाब देंहटाएंRead More Click here...
Health World