शुक्रवार, 21 मार्च 2014

(ग़ज़ल) बड़े लोग



जो मुझसे बड़े हैं
बैसाखी पे खड़े हैं.

देखो न आदमकद
दुगने तो गड़े हैं.

मेरी सुनेंगे क्या
वो तो खुद अड़े हैं.

हारने का ख़ौफ़ दो
उन्हें, जो न लड़े हैं.

पलटता नहीं हूं मैं
मेरे फ़ैसले कड़े हैं.
00000

14 टिप्‍पणियां:

  1. वाह वाह...
    बढ़िया ग़ज़ल.......
    पैनी कलम है...चाहे शब्द हों चाहे कार्टून.....
    :-)
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह! ग़ज़ल पढ़कर
    हम अवाक खड़े है !!!

    जवाब देंहटाएं
  3. शानदार कूची चली है
    रचना नशा सर चढ़े हैं

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर लिखते हैं आप ! बहरहाल भावनात्मक स्तर पर हमें जो खटक रहा है उसे भी दर्ज़ कराना ज़रुरी है :)

    दोगुना जमीन पे गड़े होने के बावजूद बैसाखियों पे खड़े होना ? (1 विरुद्ध 2 )

    जो बड़े (शायद ज्यादा अनुभवी / आदमकद का बड़प्पन?) हैं वो छोटों (कम अनुभवी ?) की सुने क्यों (1 विरुद्ध 3 )

    माने लड़ंकों / झगड़ालुओं से खौफ खाओ ? और शांत प्रकृति लोगों को भयभीत करो, धोबी और गधे वाली कहावत (4)

    हर हालात पे बला की जिद है , शायद अपनी मुर्गी की डेढ़ टांग जैसा (5)

    जवाब देंहटाएं
  5. बचपन में एक कविता पढ़ी थी -
    'बड़ा कौन है मुझे बताओ ,क्या जो हाथी पर चढ़ता है .
    या जो अपना दोष सफ़ाई से दुसरों के सिर मढ़ता है .'
    - अब लगने लगा है कि जो ऐसा कर सकता है ,सचमुच वही बड़ा है .

    जवाब देंहटाएं
  6. किसको छोटा किसे बड़ा कीजे.
    सब बराबर है अब मज़ा कीजे

    बलग़मी है सिफत बलागों की,
    थूंक कर साफ़ अब गला कीजे.
    - See more at: http://mansooralihashmi.blogspot.com/search?q=%E0%A4%AC%E0%A5%9C%E0%A4%BE+%E0%A4%95%E0%A5%8C%E0%A4%A8+#sthash.649HowPB.dpuf

    जवाब देंहटाएं
  7. कल 23/03/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  8. Shero Shaayari mein bhi aap shouk farmaate hain, maaloom na tha. Sundar.

    जवाब देंहटाएं