वह गांव से शहर आया था, कुछ छोटा-मोटा काम खोजता हुआ. शुरू-शुरू में ख़र्चा बांट
कर किसी के साथ रहने लगा. उधर, किसी पक्की नौकरी की कोशिश भी करता रहा. एक दिन, एक बड़े कारखाने में
बात बन ही गर्इ, नौकरी पक्की तो नहीं थी पर यह पता
चला कि अगर पांच साल तक मेहनत से काम करे तो वह पक्का भी हो सकता है. गंवर्इ था, मेहनत और र्इमानदारी
के अलावा उनके पास कुछ होता भी क्या है, उसे पता था कि वह पक्का हो जाएगा. और हुआ भी.
इस बीच घर वालों ने एक लड़की देख कर
उसकी शादी कर दी थी. उसने एक कमरा किराए
पर ले लिया. हर दो-एक साल में मकान बदलते भी रहे. इस बीच, दो बच्चे भी हो गए. पढ़ार्इ भी करता रहा. जीवन में बहुत कुछ तेजी से बदल रहा था. जो नहीं बदल रहा था वह था, एक कमरे का मकान. रसोर्इ, बेडरूम, ड्राइंगरूम सब एक ही
जगह. उसका बस एक ही सपना था, तीन बेडरूम का मकान. एक कमरा अपने लिए, एक बेटी के लिए, एक बेटे के लिए.
समय फिर बदला, कुछ छोटी-मोटी तरक्कियों के बाद
सारी जमापूंजी और लोन मिलाकर उसने इएमआर्इ वाला तीन कमरे का एक मकान ले ही लिया. उसका सपना पूरा हो गया. बच्चों से ज्यादा अब वह ख़ुश था. कुछ साल बाद बच्चों ने स्कूल की पढ़ार्इ पूरी की. बेटा कॉलेज चला गया. बेटी दूसरे शहर के हॉस्टल
में रहकर पढ़ने लगी. पढ़ार्इ के बाद, बेटे की नौकरी दूसरे शहर में लग गर्इ. बाद में, बेटी भी किसी और शहर
में नौकरी करने लगी.
एक दिन, पति-पत्नी दोनों चुपचाप
बैठे टीवी देख रहे थे. उसने अनायास पूछा -'क्या तुम्हें यह नहीं लगता कि हमारे लिए एक कमरे का
मकान ही ठीक था ?' तभी उसने देखा कि
पत्नी उठ कर, आंख से टपक आए आंसू को उंगली से रोकती
हुर्इ बेटी के कमरे की ओर जा रही थी.
00000
Wow this is aweosme and detailed post. Thank you so much for sharing this valuable post with us.
जवाब देंहटाएंlife quotes telugu
Nice and good article. It is very useful for me to learn and understand easily. Thanks for sharing your valuable information and time. Please Read: Pati Patni Jokes In Hindi, What Do U Do Meaning in Hindi, What Meaning in Hindi, Pati Patni Jokes in Hindi Latest
जवाब देंहटाएं