मंगलवार, 29 नवंबर 2011

(लघु कथा) धृतराष्ट्र का साम्राज्य


क नौकरी के चक्कर में गांव से शहर आया था. उसे लगता था कि उसकी पत्नी ग को गंवई मूल्यों के साथ रहना चाहिये. उसे अपने बच्चों घ और ङ का रहन-समझ नहीं आता था. क इसीलिए बच्चों को बीच-बीच में डांटता भी रहता था. पत्नी कभी पति की तरफ हो जाती थी तो कभी बच्चों की साइड ले लेती थी. बच्चों को लगता था कि क धृतराष्ट्र है.

एक दिन उनके यहां ख संजय बनकर आया. उसने चारों को समझाया. क लोन पर एक टेलीविज़न, एक डैस्कटॉप और एक लैपटॉप ले आया. अब उसकी पत्नी टेलीविज़न देखने लगी, वह लैपटॉप पर जुट गया और बच्चे डैस्कटॉप पर. अब उनके घर में कोई किसी से बात नहीं करता.
00000

(लघु कथा) कुत्तों वाली

 
लोग उसे कुत्तोंवाली कहते थे. जब वो अधेड़ थी तो उसके पास पांच कुत्ते थे. हर 8-10 साल में एक-आध कुत्ता मरता रहता था तो बीच-बीच में दो-चार पैदा होते रहते थे. उसके कुत्तों के भौंकने से पड़ोसी पस्त रहते थे, उसे पड़ोस के बच्चे शोर मचाते लगते थे. पता नहीं किन हीनभावनाओं के चलते उसने विवाह नहीं किया था, जिन्हें न्यायसंगत सिद्ध करने के उसके अपने फ़ंडे थे. परिवार के बारे में भी उसकी अपनी ही अवधारणाएं थीं. बहरहाल, कई लोगों को लगता था कि उसे दुनियादारी का पता नहीं.

बुढ़ापे में एक दिन वह मर गई. उसके उत्तराधिकारियों ने उसके मकान पर कब्ज़ा कर लिया और कुत्ते भगा दिए. कुछ दिन तक तो वे दरवाज़े पर आकर बैठते रहे. फिर एक दिन उन्होंने वहां आना बंद कर दिया. अब, वे कुत्ते उसी दुनिया में थे जिसके बारे में उन्हें भी कुछ पता नहीं था.
00000

(लघु कथा) विकास योजना

आने वाले चुनावों के लिए पार्टी प्रत्याशियों की सूचि जारी होनी थी. सर्किट हाउस के बाहर, टिकटों के अभिलाषी अपने-अपने समर्थकों के साथ पूरा लाव-लश्कर लिए जमा थे, भले ही टिकट ग़िनती की ही होती हों. बाज़ार गर्म था कि इस बार चुनाव प्रत्याशियों के नाम घोषित होते ही बाहर घल्लू-घारा की सी स्थति हो जाएगी, जिन्हें टिकट नहीं मिलेंगी वे ग़जब की तोड़-फोड़ करेंगे.  कुछ भी हो सकता है.

अंदर सलाह हुई. रणनीति बनी. टिकट की उम्मीद लगाए बैठे सभी पार्टी वर्करों को राज्यप्रभारी ने अकेले में बुला कर समझाया -" आप लोगों के लिए गांवों में ही अब इतनी स्कीमें चला दी हैं हमने कि असेंबली के चुनावों में वो बात नहीं रही. गांवों की पंचायतों में रहो  और इन स्कीमों को ठीक से चलाओ. समझ रहे हो न मैं क्या कह रहा हूं ?"

बात सबके समझ आ गई और वे अपने-अपने समर्थकों को लेकर खुशी-खुशी लौट गए.
00000

(लघु कथा) मौनी बाबा की जय

 
क किसी काम का आदमी नहीं था. ऐसा उसे घर से लेकर बाहर तक, गांव भर के सभी लोगों ने बताया था. उसे भी पक्का विश्वास हो गया था कि इतने लोग ग़लत नहीं हो सकते. उसने मान लिया था कि वह किसी काम का न था.

एक दिन वह सोचने लगा कि जब वह किसी काम का आदमी नहीं है तो उसे क्या करना  चाहिये. उसे कुछ समझ नहीं आया. उसने सुना था कि यदि आलथी-पालथी मारकर, दोनों हाथ घुटनों पर रखकर, आंखें बंद करके बैठ कुछ सोचा जाए तो अच्छा रहता है. उसके बाल-दाढ़ी बढ़े रहते थे. वह यूं ही रहता था. पर, आज उसने कपड़े धोकर सूखने डाल रखे थे इसलिए एक गमछा टांग वह टहल लिया. यहां वहां आसपास कुछ शोर सा था. सो, वह ज़रा दूर अकेले में एक पेड़ के नीचे ठीक इसी मुद्रा में सोचने के लिए जा बैठा. बैठे-बैठे उसे नींद आ गई पर चांस की बात कि वह इधर-उधर लुढ़का नहीं. पता नहीं वह कब तक सोता रहा.

जब उसकी आंख खुली तो उसने देखा कि बहुत से भक्त लोग कुछ कुछ माल-मत्ता उसके आगे रक्खे बैठे हैं. उसकी आंख खुलते ही उन्होंने नारे लगाए - "मौनी बाबा की जय, मौनी बाबा की जय." तब से उसने सोचने के साथ-साथ बोलना भी छोड़ दिया और गांव बदल लिया.
00000

(लघु कथा) पश्चाताप

 
थाने में विजिलेंस विभाग की रेड़ पड़ी. थाना इंचार्ज घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा गया.

उसे अपने यूं पकड़े जाने का बहुत मलाल था.... "ओह. कितनी मुश्किल से, इतने नोट चढ़ा के तो थाना मिला था. मुए रक़म वसूल होने से पहले ही छापा मारने आ धमके. अब पता नहीं रिइन्स्टेट होने में कितन टाइम लगे... तब कहीं जाकर थाने में दोबारा पोस्टिंग हो पाएगी."
00000 

(लघु कथा) बिल्ले वाले लोग


 
मार्केट एसोसिएशन और RWA वालों की रेज़ीडेंट वैलफ़ेयर असोसिएशन ने मिलकर एक सत्संग वाले बाबा के स्वागत की योजना बनाई. फ़ंक्शन में नेता जी को बुलाने का प्लान बना. इस बार वालेंटियरों और आयोजकों के बिल्ले छाती से छोटे साइज़ के बनवाने की प्रतिज्ञा ली गई. शिकायत आई कि मंच पर कई छोटे-मोटे कार्यकर्ता भी चढ़ जाते हैं. फ़ैसला हुआ कि अलग-अलग साइज़ के बिल्ले बनवाए जाएंगे और नेता के साथ मंच पर फ़ोटो उन्हें ही खिंचवाने देंगे जिनके बिल्ले सबसे बड़े होंगे. छोटे बिल्लों वाले वालेंटियर लोग नाराज़ हो गए तो अनांउस किया कि सभी बिल्ले एक ही साइज़ के बनेंगे. फिर एक ख़ुफ़िया मीटिंग में दूसरा फ़ैसला हुआ – “सभी बिल्ले एक ही साइज़ के तो होंगे पर बड़े लोगों को बढ़िया रंग के बिल्ले दिए जाएंगे और छोटे-मोटे लोगों के लिए घटिया रंग के बिल्ले बंटेंगे. मंच पे बढ़िया बिल्ले वाले ही फ़ोटो खिंचाएंगे.”

जब फ़ोटो खिंचकर आई तो उसमें सबसे आगे घटिया बिल्ले थे, उनके पीछे बढ़िया बिल्ले थे. बिल्लों के पीछे मार्केट और RWA के लोग थे जिनके बीच नेता की टोपी भी दिख रही थी. इन सबके पीछे सत्संग वाला बाबा भी था पर वो किसी को फ़ोटो में दिखाई नहीं दे रहा था.

00000

(लघु कथा) लोकतंतर


क के यहां चुनाव हुए. सत्ता बदली.

क वाहर निकला तो देखा, सड़क पर झाड़ू लगाने वालों की फ़ौज आई थी. उनके हाथों में नए-नए झाड़ू थे और कूड़ा उठाने की नए डिज़ाइन की टोकरियां भी थी. एक सेनेटरी इंसपेक्टर डाकुओं की तरह मुंह पर रूमाल बांधे सफाई करवा रहा था. क बहुत गर्वित था कि – ‘वाह, देखा (!) इसे कहते हैं लोकतंत्र की ताक़त. सत्ता बदलते ही काम होने लगा न ! वर्ना आज तक तो कभी किसी ने सुध ही नहीं ली थी इस सड़क की सफाई की.’

तभी एक झाड़ूवाली ने क को हड़काया – ‘रे दीदे फूटे हैं क्या, बोरी पे ही चढ़ा चला आ रहा है. सफेद चूना गंदा हो गया तो सड़क के किनारे तेरा सिर डालूंगी क्या ?’ तब उसे समझ आया कि ये तैयारी तो जीतने वाले नेता की आवभगत में हो रही है.
00000

(लघु कथा) पोस्टर बॉय


 
क दशहरे पर नया-नया शहर आया था. उसने सड़कों के किनारे बड़े-बड़े रंगीन होर्डिंग लगे देखे. उन पर राष्ट्रीय नेताओं की फ़ोटुओं के आगे उजले कपड़ों में हाथ बांधे एक सज्जन बने थे. इन होर्डिंगों पर दहहरे, दिवाली, ईद, गुरपूरब और  नए साल की शुभकामनाएं लिखी हुई थीं. क बड़ा प्रभावित हुआ. ख से बोला – ‘वाह कितना भला आदमी है. घर-घर जा कर सबको राम-राम करने के बजाय लिख कर यहीं टंगवा दी !’

ख – ‘रे भले आदमी, ये प्रापर्टी डीलर यूं गले इलेक्शन में इन्हीं नेताओं वाली पार्टी की टिकट पाने की जुगत भिड़ा रहा है.’
00000

सोमवार, 28 नवंबर 2011

(लघु कथा) सांस्कृतिक संध्या

क-   "भइये समझ नहीं आया कि तुम क्या सोच कर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर रहे हो. तुम्हारा, दुकानदारी के अलावा कल्चर-वल्चर से क्या संबंध रहा है !"

ख-   "...इसी बहाने बड़े-बूढ़े कुछ राजनीति कर लेंगे, लौंडे-लपाड़ों का आंख-मुटक्का हो जाएगा. अपन भी अगले इलेक्शन में चंदा देने से बचने के लिए टिकट मांगने वालों की फ़ेहरिस्त में शामिल हो लेंगे..."

क और ख -   "हें हें हें"
00000