श्रीसंत तेरा ये आत्मबलिदान कभी व्यर्थ न जाएगा. तू पकड़ा क्या गया, देश भर
की जंग लगी पुलिस की नसों में तूने ख़ून भर दिया कि -‘हयं ! हमारे इलाके से कोई सट्टेबाज़ नहीं पकड़ा
गया अभी तक ?’ और देखते ही देखते थानों में आपाधापी होने लगी
है. ऐसे लगता है कि थाने-थाने ही नहीं बल्कि सिपाही-सिपाही के हिसाब से
सट्टेबाजों को ढूंढ-ढूंढ कर छापे मारने के टेंडर उठा दिए गए हैं.

और फिर, इसी बीच, बिंदू क्या आ धमका कि जैसे आग में घी का काम चल निकला.
पता नहीं बिंदू के दांतों पर किस नमक वाले टूथपेस्ट का कमाल है कि रिफ़्लेक्शन
ने पुलिस वालों की आंखों में कहीं अधिक चौगुनी चमक और मीडिया की कहानियों में
नमक का स्वाद अलग से भर दिया है. सभी चटकारे ले-ले कर, अब तो पूरी फ़िल्म
इंडस्ट्री पर ही गाज गिराने से पहले उस गाज को जम कर तेल पिला रहे हैं. पुलिसियों
और रिपोर्टरों को ख़ूब आनंद आ रहा है, बाकी लोग भी कम नहीं हैं, वो भी जम के मज़ा
सूत रहे हैं.
00000
ज़बरदस्त कटाक्ष किया है काजल भाई...
जवाब देंहटाएंश्री सन्त तूने कर दिया कमाल ,,,
जवाब देंहटाएंRecent post: जनता सबक सिखायेगी...
श्री संत तो ऊपरी है इसके नीचे कितने कितने हैं ।
जवाब देंहटाएं