एक देश था. देश में लोकतंत्र था. उस देश में दो
राजनीतिक पार्टियां थीं.
जो पार्टी सत्ता में थी, उसके पास लीडर नहीं था
इसलिए उसके लोग लीडर खोजते रहते थे.
जो पार्टी विपक्ष में थी, लीडर उसके पास भी नहीं
था. वे भी लीडर खोजते रहते थे क्योंकि उनके यहां जो लीडरी के क़बिल था उसे वे
लीडर बनने ही नहीं देना चाहते थे.
00000
कोई ऐसी पार्टी नहीं थी क्या जिसमें सारे के सारे लीडर ही हों? ;)
जवाब देंहटाएंaapki rachana sacchai se bahut dur hai yahan par to saare leader hai !!
जवाब देंहटाएंLeader to videsh se bhee mangwaye ja sakte hain.
जवाब देंहटाएंकुछ भी लिखा ,रचना हो गई ।
जवाब देंहटाएं