वह आगे की पढ़ाई के लिए गॉंव से शहर आया
था. सुना-सुनी, बेचारे मॉं-बाप उसे बनाना तो चाहते थे डॉक्टर या इंजीनियर पर
लोगों ने ये भी बताया था कि भई इसमें ख़र्चा बहुत होगा. सो उन्होंने रूखी-सूखी
खा कर भी उसे वकील बनाने की ठानी. वह कानून की पढ़ाई कर रहा था.
किसी दूसरे के साथ मिलकर किराए पर एक
कमरा ठीक कर लिया था उसने. मकान मालिक कमरे में ही रोटी भी बना लेने देता था.
महीने के महीने गॉव से एक छोटा सा मनिऑर्डर आता तो था पर कुछ ही दिन बाद हाथ फिर
तंग होने लगता था उसका. एक दिन उसने कुछ और पैसे मंगवाने की जुगत बिठाई और कंप्यूटर
से प्रिन्ट लेने के बारे में लिखा –‘बाबा, लीगल पेपर
की बहुत सख्त ज़रूरत है, जल्दी से साढ़े सात सौ रूपये और भेज दो.’
गॉंव में लीगल पेपर का मतलब कानून के
पर्चे का ख़र्च पढ़ कर पैसे भेज दिए गए. मुवकि्कलों से पैसे गांठने का यह उसका
पहला पाठ था जो उसने अच्छे से पास कर लिया था.
00000