
एक शाम, आफ़िस से निकलते हुए मैंने देखा कि वह
गेट के पास ही दीवार से पीठ टिकाए ख़ड़ा था. आज वह वर्दी में नहीं था. उसने अपने गले
में पड़े गमछे से मुंह पोंछते हुए मुझे ढीली सी नमस्ते की. उसकी जगह कोई नया सिक्योरिटी गार्ड साथ खड़ा था. मैं रोज़ की तरह, जवाब
में सिर हिला कर गाड़ी की तरफ निकल गया. पीछे-पीछे ड्राइवर भी आ
गया. गाड़ी में बैठते हुए मैंने पूछा कि क्या हुआ, आज वह लड़का इतना ढीला सा क्यों
लग रहा था.
‘’कौन साब, वो छोटू ?’’ उसने
सवाल पूछा. ‘’साब एजेंसी के ठेकेदार को आज ही पता चला कि इसकी तो उम्र अभी अट्ठारह
साल भी नहीं हुई है, इसीलिए काम से निकाल दिया. सिक्योरिटी एजेंसी के गार्ड
और घासीराम कोतवाल में कहां कुछ फरक है साब.’’- फिर गाड़ी को गेयर में डालते हुए
उसने जवाब दिया.
00000
सराहनीय प्रस्तुति .आभार राजनीतिक सोच :भुनाती दामिनी की मौत आप भी जाने अफ़रोज़ ,कसाब-कॉंग्रेस के गले की फांस
जवाब देंहटाएंबेचारा छोटू ,,,,
जवाब देंहटाएंRECENT POST: रिश्वत लिए वगैर...