
पर
उस शाम, उनके घर जश्न का सा माहौल था. बाक़ायदा कुछ सेलिब्रेशन सा चल रहा था. घर
में कई लोग आए हुए थे. हल्के संगीत पर खाना-पीना हो रहा था. बीच-बीच में, ठहाकों की भी आवाज़ बाहर तक आ रही
थी. घर के बाहर कई गाड़ियां पार्क थीं.
मैंने
घर में घुसते हुए पत्नी से पूछा –‘तो इनके बेटे का रिश्ता हो गया क्या ? लड़की वाले कौन लोग हैं जी ?’
‘नहीं
जी. उसकी मां बता रही थी कि एन. जी. ओ. के लिए ग्रांट मिलने की बात आज फ़ायनल हो
गई है.’ – कहते हुए पत्नी रसोई में चली गई.
00000